लखनौर . प्रखंड की लखनौर पश्चिमी पंचायत स्थित भूतनाथ मंदिर प्रांगण में सहकारिता विभाग द्वारा मखाना संग्रह केंद्र सह कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष बेबी देवी ने की. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार, पंचायत के मुखिया जगदीश कुमार, पीटीआई टीम के एसएमई शक्ति कुमार और आईटीएम आईएस सतेद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे. संबोधित करते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड एवं अन्य सरकारी संस्थानों के सहयोग से जिले के 12 प्रखंडों में किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) का गठन एवं संचालन किया जा रहा है. लखनौर पश्चिमी पंचायत में इसका कार्यान्वयन अध्यक्ष बेबी देवी के नेतृत्व में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एफपीओ की प्रमुख विशेषता किसानों की लागत कम करना, उत्पादन बढ़ाना, कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा देना और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन करना है. इसमें 300 शेयरधारक सदस्य हैं. जिनकी शेयर पूंजी 3 लाख रुपये है. विभाग की ओर से 3.81 लाख रुपये प्रबंधन लागत के रूप में तथा 2.25 करोड़ रुपये मखाना यूनिट के लिए स्वीकृत किए गए हैं. मौके पर सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

