झंझारपुर. उत्तर प्रदेश के मंत्री सह तिरहुत प्रमंडल के प्रभारी डॉ हरेंद्र सिंह झंझारपुर भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे. जहां जिलाध्यक्ष बच्चाबाबू कामत से चुनावी रणनीति पर चर्चा की. भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप ठाकुर के घर पहुंचकर उनके घर के सदस्यों से से मिले. उनके साथ प्रदेश कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर भी थे. मीडिया प्रभारी प्रदीप ठाकुर ने आगत सभी अतिथियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि एनडीए का बिहार में कोई टक्कर नहीं है. भाजपा सबका विकास सबका साथ के स्लोगन पर चलती है. जिसका फायदा जनता के प्यार से मिल रहा है. मौके पर वार्ड पार्षद रौशन झा, सुनील मुखिया, मोहित वर्णवाल, पिंटू कर्ण, अभिषेक ठाकुर, सुशील कुमार, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

