अब चापाकल से लोगो को मिल रहा पानी मधुबनी . पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण भूजल स्तर में सुधार हुआ है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत के कारण मधुबनी डिविजन के सभी 11 प्रखंडों में विभाग द्वारा एक सौ से अधिक पानी का टैंक से लोगों को प्रत्येक दिन घर तक पानी दिया जा रहा था. लेकिन भूजल स्तर में सुधार होने के कारण अब ग्रामीण क्षेत्रों में टैंक से पानी देना बंद कर दी गयी है. विभाग के सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बारिश होने के कारण भूजल स्तर में सुधार हो रहा है. नहर के माध्यम से भी कई प्रखंडों में पानी भरपूर मात्रा में छोड़ा गया है. जिसके कारण जल संकट में कमी आयी है. श्री कुमार ने कहा कि बेनीपट्टी व हारलखी प्रखंड के कुछ पंचायत में ग्रामीणों के अनुरोध पर एक बार टैंक भेजा जा रहा है. जिस पंचायत में टैंकर भेजा जा रहा है उस पंचायत में भी पानी की किल्लत में कमी आयी है. आने वाले दो दिन में पूरी तरह टैंकर से पानी देना बंद कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा नलजल योजना को भी तेजी से दुरुस्त किया जा रहा है. अभी तक 25 वार्ड में नलजल योजना जो मोटर के कारण बंद था उसे दुरुस्त कर जलापूर्ति चालू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

