18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : अधवारी चहुंटा गांव के तालाब में मिली मां काली की प्रतिमा

प्रखंड की सलहा पंचायत के अधवारी चहुटा गांव में एक तालाब से मां काली की प्रतिमा मिली है.

बेनीपट्टी. प्रखंड की सलहा पंचायत के अधवारी चहुटा गांव में एक तालाब से मां काली की प्रतिमा मिली है. बताया जा रहा है कि यह प्रतिमा चहुटा गांव के रंगी नामक तालाब से निकाली गई है. तालाब में माता काली की मूर्ति मिलने की खबर आस-पास के इलाके में फैल गयी. देखते ही देखते काफी संख्या में आस-पास के गांव के लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने फिलहाल तालाब के पास ही टेंट लगाकर मां काली की मूर्ति रखकर उनकी पूजा, पाठ व भजन कीर्तन आदि शुरू कर दिया है. स्थानीय ग्रामीण सुधांशु कुमार, सोनू चौधरी, अरुण मंडल, जागेश्वर यादव, मनीष मुखिया, रमेश कामत, दीपक कामत व लाली मुखिया समेत अन्य लोगों ने बताया कि तालाब से मिली माता काली की मूर्ति करीब 2.5 फुट ऊंची है. मुंह से जीभ निकली अवस्था व गला में मुंड की माला धारण की हुई मां काली की प्रतिमा चार भुजा धारण किये खड्ग से सुशोभित है. मां काली की प्रतिमा के चरण में भगवान शंकर की लेटी हुई प्रतिमा भी डमरू के साथ जुड़ी है. प्रतिमा अष्टधातु की प्रतीत होती है. लोगों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मल्लाह नरेश मुखिया तालाब में मछली का जीरा डालने के लिए गया तो तालाब का पानी सिंदूर के समान लाल दिख रहा था. तालाब के पानी से एक अलग तरह की खुशबू भी महसूस हो रही थी. तालाब के पानी में मां काली की प्रतिमा का मुंह वाला भाग उपलाता हुआ दिख रहा था. उसने यह जानकारी रंगी तालाब मालिक जागेश्वर यादव को दी. जिसके बाद जागेश्वर यादव ने जब तालाब से देवी की मूर्ति अकेले ही निकालने की कोशिश की. लेकिन प्रतिमा काफी भारी होने के कारण प्रतिमा को पानी से बाहर नहीं निकाल सके. इसके बाद पांच लोगों ने तालाब में जाकर मिट्टी लगी मां काली की मूर्ति बाहर निकाली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel