जयनगर. भारतीय सेना ने पाकिस्तान एवं पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद पूरे देश में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा के मद्देनज़र समस्तीपुर रेल मंडल ने स्टेशनों, रेल प्रतिष्ठानों तथा ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी है. इसके लिए समस्तीपुर मंडल ने अपने सभी प्रमुख और संवेदनशील स्टेशनों पर उच्चस्तरीय सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए हैं. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा मंडल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है. स्टेशनों पर दिन-रात गश्ती, प्लेटफार्म और ट्रेनों में चेकिंग तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगाह रखी जा रही है. प्रमुख स्टेशनों जैसे दरभंगा, रक्सौल, समस्तीपुर, सहरसा, जयनगर, नरकटियागंज आदि पर यात्रियों के प्रवेश द्वार पर ही सामान की जांच के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. चेकिंग में आधुनिक उपकरणों और मेटल डिटेक्टर की सहायता ली जा रही है. भीड़भाड़ वाले स्टेशन, ब्रिज, यार्ड और रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. किसी भी संभावित असामाजिक गतिविधि को रोकने के लिए तत्परता से कार्रवाई की जा रही है. मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे कार्यरत हैं. जहां पर कंट्रोल रूम से इन कैमरों की लाइव निगरानी की जा रही है. जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि का समय रहते पता लगाया जा सके. यात्रियों को जागरूक करने के लिए उद्घोषणा प्रणाली, पोस्टर और स्टाफ के माध्यम से नियमित रूप से अलर्ट किया जा रहा है. किसी भी लावारिस वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को देने की अपील की जा रही है. समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि रेल मंडल में समय-समय पर मॉक ड्रिल और आपदा प्रबंधन अभ्यास किए जा रहे हैं. जिससे सुरक्षा बल किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहें. रेलवे प्रशासन आम नागरिकों एवं यात्रियों से अपील करता है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी नजदीकी सुरक्षा अधिकारी को दें. रेलवे द्वारा लागू की गई सुरक्षा प्रक्रियाओं में पूर्ण सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

