मधुबनी. मिथिला महोत्सव के दूसरे दिन बीते मंगलवार की शाम वाटसन उच्च विद्यालय के मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत नाइट किंग डांस ग्रुप गणपति वंदना से हुई. श्वेता सिंह ने मिथिला वर्णन करते हुए एहन सुंदर कोनो धाम नै यौ भैया, सबसे पावन एहि धरती पर मिथिला धाम यौ भैया. प्रसिद्ध मैथिली गीतकार माधव राय ने मैथिली में अपने मधुर संगीत जे धरती पर सिया बहिन और पाहुन छथि सियाराम अरे ओही नगर के वासी छी हम पावन मिथिला धाम. मैथिली गायिका रंजन सिंह ने मिथिला वर्णन करते हुए अपने गीत में कहा घूमलौं मुंबई सहरिया घूमलो चारो धाम यौ, स्वर्ग सं सुंदर लगे मिथिला धाम यौ को दर्शकों ने खूब सराहा. निधि राज ने हिंदी फिल्मों के गीत पर रीमिक्स कर डांस प्रस्तुत किया. इंडियन आइडल फेम सौम्या मिश्रा ने लग जा गले कि फिर हंसी रात हो न हो, शायद फिर से इस जन्म में मुलाकात हो न हो सुमधुर स्वर में गाकर दर्शकों का मन मोह लिया. कोलकाता से आए स्टैंड अप कॉमेडियन शब्बीर खान ने अपने मिमिक्री व मधुर संगीत से सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. उन्होंने डॉन फिल्म के गीत मैं हूं डॉन, मैं हूं डॉन गाकर लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने अपने मिमक्री से दर्शकों की वाहवाही लुटी. कोलकाता से आई बॉलीवुड सिंगर सुबो श्री बनर्जी ने अपने नृत्य व संगीत से कार्यक्रम में धमाल मचाया. उन्होंने जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए, तुम देना साथ मेरा ओ हम नवाज । यह शाम मस्तानी मदहोश किए जाए मेरे डोर कोई खींचे, तेरी ओर लिए जाए जैसे सुमधुर संगीत से दर्शकों को खूब झुमाया. वर्ष 2004 में इंडियन आइडल के रनर अप कपिल थापा ने अपने गीत से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. उन्होंने पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, बेटा हमारा ऐसा काम करेगा. मुझको इतना बताए कोई, कैसे तुमसे दिल न लगाए कभी, जैसे अनेक लोकप्रिय गाना गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया. कपिल थापा मंच से उतरकर दशक के बीच जाकर दर्शकों के साथ जमकर डांस किया. कार्यक्रम में मंच संचालन राम सेवक ठाकुर एवं संपन्नता ने किया. कार्यक्रम के समापन पर डीएम आनंद शर्मा ने मधुबनी महोत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों को दर्शकों को आभार व्यक्त किया. डीएनए कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को पाग, शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती, एसडीओ सदर चंदन कुमार झा, उपनिदेशक जनसंपर्क परिमल कुमार, वरीय उपसमाहर्ता ज्योत्सना, बिरजू दास, खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार सहित कई पदाधिकारी व दर्शक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

