झंझारपुर . प्रखंड परिसर में सहकारिता विभाग द्वारा पीएचसी के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ. स्वास्थ्य शिविर में 54 लोगों का स्वास्थ्य जांच की गई. शिविर में दवा भी मुफ्त में उपलब्ध कराई गई. साथ ही शुगर एवं अन्य तरह की बल्ड जांच भी मरीजों को की गई. आवश्यकता अनुसार चिकित्सीय सलाह दी गई. शिविर की शुरुआत बीडीओ अभिलाषा पाठक के स्वास्थ्य जांच से की गई. साथ ही बीपीआरओ राजीव रंजन एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी के अलावा आम लोगों ने भी जांच कराया. जांच टीम में डॉ. शिव कुमार झा, राकेश कुमार, अजय कुमार, प्रियंका कुमारी, रजनी कुमारी, रजनीबाला कुमारी, धीरेंद्र कुमार, भगवान जी मिश्रा, मुकेश कुमार, शशि रंजन प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

