बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में सभी बीएलओ, सुपरवाइजर और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी का मतदाता सूची में सुधार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम शारंग पाणि पांडेय की अध्यक्षता में कार्यशाला में मतदाता सूची से धुंधली, गैर मानव, आयामी रहित तस्वीर के स्थान पर नयी तस्वीर लगाने व अतार्किक त्रुटियों को हटाने संबंधित कई जानकारी दी. साथ ही अगर किसी भी मतदाता के नाम, पिता, पति के नाम, संबंध, गृह संख्या आदि कॉलम में कोई त्रुटि हो तो उसे चिन्हित करते हुए ठीक किया जाना है. उन्होंने बताया कि अगर किन्हीं के नाम के साथ अंक जुड़ा हो अथवा गृह संख्या के स्थान पर कुछ और अंकित हो या शून्य या खाली हो तो उसे ठीक किया जाना आवश्यक है. इसके बाद चिन्हित त्रुटियों के सुधार हेतु प्रपत्र 8 भरते हुए उसे डिजिटलाइज करेंगे. इसके बाद अग्रेतर करवाई करते हुए इसका निष्पादन करायेंगे. बैठक से अनुपस्थित सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों से कारणपृच्छा करने का निर्देश दिया गया. एसडीएम ने कलुआही प्रखंड के भी बीएलओ के साथ कार्यशाला का आयोजन 24 दिसंबर को कलुआही स्थित त्रिलोकनाथ उच्च विद्यालय परिसर में करने की बात कही. मौके पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गौतम आनंद, मधुकर कुमार, रोहित रंजन झा व निर्वाचन शाखा में प्रतिनियुक्त शिक्षक ललित कुमार ठाकुर, मो. मकसूद आलम, अमित कुमार एवं बीएलओ, सुपरवाइजर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

