अंधराठाढ़ी . थाना क्षेत्र की मधुबन गांव के मुख्य सड़क किनारे एक कटघारा दुकान से हजारों रुपये मूल्य की सामान एवं कुछ नगद रुपये चोरी किये जाने का मामला सामने आया है. घटना रविवार रात की बतायी जा रही है. चोरी की घटना मधुबन गांव के बैजनाथ महतो के दुकान में हुई है. दुकानदार बैजनाथ महतो ने बताया कि रविवार की शाम दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे. अगले दिन सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. दुकान में रखे तेल, चीनी, सर्फ, बिस्कुट सहित अन्य करीब 30 हजार रुपये के सामान और लगभग 8 सौ रुपये नगद की चोरी कर ली. यह दुकान परिवार की जीविका का एकमात्र साधन था. अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेश कुमार मिश्रा ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस जांच कर रही है. अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

