14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : सामान्य प्रेक्षक ने बेनीपट्टी विधानसभा के डेढ़ दर्जन मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

सामान्य प्रेक्षक खरटाडे कालीचरण सुदामा राव ने शुक्रवार को विस क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

बेनीपट्टी. विधानसभा चुनाव को लेकर बेनीपट्टी-32 विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक खरटाडे कालीचरण सुदामा राव ने शुक्रवार को विस क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने मध्य विद्यालय फुलवरिया स्थित बूथ संख्या 1 व 2, प्राथमिक मकतब रजघट्टा बूथ संख्या 3 व 4, मध्य विद्यालय विशनपुर स्थित बूथ 28, 29 व 30, प्राथमिक मकतब मकिया में बूथ संख्या 35 व 36, प्राथमिक मकतब सोनहौली स्थित बूथ संख्या 55, 56 व 57 व मध्य विद्यालय बसैठ स्थित बूथ संख्या 23 व 24, उर्दू मध्य नजरा में बूथ संख्या 51, 52 व 53 सहित अन्य बूथों का बारी बारी से जायजा लिया. जायजा लेने के दौरान उन्होंने उपलब्ध मूलभूत सुविधा, भवन, शौचालय, पेयजल, बिजली, पहुंच पथ, चहारदीवारी, रैंप व फर्नीचर सहित अन्य का अवलोकन किया और मौजूद पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में बेनीपट्टी विस में भी 11 नवंबर को मतदान होना है. जिसको लेकर केंद्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया है और जहां जो कमियां है उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर बीडीओ महेश्वर पंडित व मकसूद आलम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel