बेनीपट्टी. नगर पंचायत के सभाकक्ष में मंगलवार को साधारण बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद मंजू देवी की अध्यक्षता में हुई. संचालन कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद ने किया. बैठक में विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के साथ ही विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में नगर पंचायत का प्रशासनिक भवन एवं सम्राट अशोक भवन निर्माण के लिये योजना पर विचार, सूखा कचरा के लिये मैटीरियल रिकवरी फैसिलिटी प्लांट निर्माण, गीला कचरा के लिये कंपोस्ट प्लांट निर्माण तथा नगर पंचायत के आमजनों को यातायात सुविधा के लिए बस पार्किंग के लिये योजना पर विचार व अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई. इस दौरान मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत के विकास के लिये प्रस्तावित सभी भवनों का निर्माण महत्वपूर्ण है. कचरों का निष्पादन हो सके इसके लिये प्लांट लगाने की जरूरत है. कहा कि नगर पंचायत से रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन होता है. जिसे उपयुक्त जगह पर पार्किंग नही हो पाने से राहगीरों और स्थानीय लोगों को भी कई समस्याओं से जूझना पड़ता है. बस पार्किंग की समुचित व्यवस्था हो जाने पर मुख्यालय बाजार को वाहनों के जाम से मुक्ति मिल सकेगी और लोग राहत महसूस कर सकेंगे. मौके पर लोक स्वच्छता पदाधिकारी शिव कुमार, प्रभारी प्रधान लिपिक रोहित कुमार, कर संग्रह कर्मी राकेश तिवारी, कार्यपालक सहायक अनुज कुमार, जितेंद्र कुमार, पार्षद योगेंद्र यादव, राजीव यादव, ललन साह, मो. फैसल, अंजली देवी, प्रभा चेतना ठाकुर, रीना झा, सागर देवी, मंगल कामत, हेना कौसर, इंदिरा देवी, अंजली देवी, लीला देवी, उर्मिला देवी, विनोद राम, मो. फारुख व सुनील नायक समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

