मधवापुर. इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं बटालियन के जवानों ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन बासुकी बिहारी गांव में किया. शिविर में पशु चिकित्सक डॉ. एसएन सिंह ने करीब196 पशुओं की जांच कर मुफ्त में दवा दी. पशु चिकित्सक ने शिविर में मौजूद पशुपालकों के पशुओं में सामान्यतया पाई जाने वाली बीमारियों, उनके लक्षणों एवं बचाव के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी . साथ ही रोगों के प्रारंभिक लक्षण पहचानने और समय पर इलाज कराने के महत्व से भी अवगत कराया. 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल न केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा करता है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों के समग्र विकास के लिए निरंतर विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन भी करता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने में सहायक सिद्ध हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है