मधुबनी. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है . अपरिहार्य कारणवश 10 दिसंबर की आयोजित होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी. अब यह परीक्षा 3 जनवरी को होगी. फूलदेवी कुशेश्वर झा महाविद्यालय अंधराठाढ़ी में सत्र 2023 -27 बैच के सीबीसीएस चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. बुधवार को प्रथम पाली में एइसी एनसीसी के साइकोलॉजी, इंगलिश, गणित, होम साइंस विषय की परीक्षा हुई, जबकि द्वितिय पाली में फिजीक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जुलॉजी, गणित व एकाउंट व मार्केटिंग विषय की परीक्षा हुई. आरके कॉलेज के मैथिली विभाग के प्रो. प्रमोद कुमार पासवान ने ऑब्जर्वर के तौर पर परीक्षा का संचालन करवा रहे थे. प्रिंसिपल डॉ. प्रो. चंद्रशेखर झा ने कहा कि 11 दिसंबर से परीक्षा का संचालन हो रहा है. जो 24 दिसंबर तक चला. मेजर सब्जेक्ट की परीक्षा 19 दिसंबर को समाप्त हो गयी थी. माइनर विषय की परीक्षा 20 से 22 दिसंबर तक आयोजित की गयी. इसके बाद एसीइ की परीक्षा 23 एवं 24 दिसंबर को हुई. 10 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर 3 जनवरी को करने का आदेश दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार झा के साथ प्रिंसिपल डॉ. चंद्रशेखर झा, ऑब्जर्वर प्रमोद कुमार पासवान, सभी वर्गों में बेहतर परीक्षा संचालन को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. परीक्षा दे रहे छात्रों ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में सभी विषयों की परीक्षा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

