लखनौर/झंझारपुर. झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र स्थित वार्ड आठ में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में तीन महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए. घटना के बाद परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों की पहचान सुनील मुखिया, मीता देवी, सुधा कुमारी तथा दुर्गी कुमारी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि आपसी कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया. इसके बाद मारपीट हो गयी. मामले में पुलिस ने कहा कि लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

