हरलाखी. पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर मारपीट मामले के चार अभियुक्त को पकड़ा है. चारों आरोपी दो अलग-अलग कांडों के आरोपित हैं. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने कहा कि कांड संख्या 292/25 के फरार अभियुक्त बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मझौरा गांव निवासी सुमन शर्मा व स्थानीय थाना क्षेत्र के करुणा गांव निवासी निशांत पांडेय सहित कांड संख्या 293/25 के अभियुक्त कामलावरपट्टी निवासी संजीव कुमार पांडेय व गम्हरिया निवासी सत्यम चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

