बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय स्थित डॉ. एनसी कॉलेज में 3 जनवरी को कॉलेज के संस्थापक पूर्व विधान परिषद सदस्य व शिक्षाविद स्व. डॉ नीलांबर चौधरी की जयंती मनायी जायेगी. यह जानकारी पूर्व एमएलसी डॉ. दिलीप कुमार चौधरी ने दी. बताया कि मिथिलांचल के प्रसिद्ध शिक्षाविद स्व. डॉ नीलांबर चौधरी की 92वीं जयंती 3 जनवरी को समारोह आयोजित कर मनायी जायेगी. उद्घाटन सूबे के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी व मुख्य अतिथि के रूप में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद सम्मलित होंगे. वहीं, कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय, बीएन मंडल यूनिवर्सिटी मधेपुरा के कुलपति प्रो. बीएस झा होंगे, जबकि संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा, एमएलसी घनश्याम ठाकुर, विधायक सुजीत कुमार व राजेश मंडल बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में होगी. पूर्व एमएलसी ने बताया कि जयंती समारोह के आयोजन के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

![Madhubani News : पूर्व एमएलसी सह शिक्षाविद नीलांबर चौधरी की मनेगी जयंतीProblem With Shortcut [Content]The Drive Or Network Connection That The Shortcut ''For Ctp.lnk'' Refers To Is Unavailable. Make Sure That The Disk Is Properly Inserted Or The Network Resource Is Available, And Then Try Again. [Ok] 1 प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी](https://dy3rma73kowlp.cloudfront.net/uploads/2025/04/crown.png)