मधवापुर . स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने आपसी भाईचारे के साथ भयमुक्त वातावरण में निर्भय होकर मतदान करने के लिए थाना क्षेत्र के कई क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च मधवापुर, रामपुर, वृत, बासुकी बिहारी सहित कई गांव का भ्रमण कर लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. इसी क्रम में मधवापुर थानाध्यक्ष हर्षराज ने शांतिपूर्वक मतदान की अपील की. वहीं बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू ने भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

