राजनगर. निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी राजनगर (अजा) सह भूमि सुधार उप समाहर्ता, झंझारपुर के निर्देश पर बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बीडीओ ने बैठक की. टीपीसी भवन में हुई मीटिंग में सभी निर्देश दिया गया कि निर्वाचक सूची में धुंधली, आयामरहित और गैर मानव तस्वीरों का सत्यापन तथा व अतार्किक त्रुर्टियो, अस्पस्ट प्रविष्टियों को हटाएं. प्रविष्टियों की जांच कर त्रुटि को दूर कर सत्यापन के बाद प्रारूप 8 में आवेदन प्राप्त कर उनका निबटारा करें. सभी बीएलओ सुपरवाइजर एप अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर आवंटित मतदान केंद्रों से संबंधित सूचनाओं की प्रविष्टि कर दैनिक रूप से कार्य प्रगति की प्रतिवेदन प्रस्तुत करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

