झंझारपुर . आपसी विवाद में हुई मारपीट में अलग-अलग थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के पांच लोग घायल हैं. परिजनों ने अपने – अपने घायल लोगों को लेकर झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में झंझारपुर आरएस थाना के दीप गांव निवासी कमला देवी और उड़िया कुमारी शामिल है. जबकि इसी थाना क्षेत्र के बेहट गांव निवासी लालू कामत शामिल है. वहीं भैरव स्थान थाना के सामिया गांव निवासी आशीष कुमार और मीरा कुमारी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

