22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : संदीप विश्वविद्यालय में आउटकम बेस्ड एजुकेशन पर पांच दिवसीय कार्यशाला

संदीप विश्वविद्यालय में परिणाम आधारित शिक्षा (आउटकम बेस्ड एजुकेशन) विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया.

मधुबनी . संदीप विश्वविद्यालय में परिणाम आधारित शिक्षा (आउटकम बेस्ड एजुकेशन) विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया. इस कार्यशाला के मुख्य संरक्षक विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. संदीप झा रहे. कार्यक्रम के संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण कुमार द्विवेदी रहे. जिन्होंने ’आउटकम बेस्ड एजुकेशन की आवश्यकता और उच्च शिक्षा में इसकी महत्ता पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला. कार्यक्रम के संयोजक विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी निदेशक डॉ. अमरेन्द्र कुमार तथा डीन अकादमिक डॉ. अजय कुमार रहे. जिनके नेतृत्व में कार्यशाला का सफल संचालन किया गया. सलाहकार समिति में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. नौशेरवान रौनक, अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. एम.डी. दानियाल, तथा वाणिज्य एवं प्रबंधन अध्ययन संकाय की सहायक प्राध्यापक डॉ. स्वेता झा सम्मिलित रहीं. जबकि कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. आकाश बाबू और सत्येंद्र कुमार झा रहे तथा समन्वयक सोनू सौरव ने सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि वक्ता के रुप में श्रीराम पॉलिटेक्निक के प्राचार्य प्रो. चन्द्र प्रकाश ने ’आउटकम बेस्ड एजुकेशन की सामान्य अवधारणा पर विस्तार से चर्चा की. संदीप विश्वविद्यालय के अतिरिक्त आईक्यूएसी निदेशक प्रो. दीपक ने को-पीओ मैपिंग की प्रक्रिया एवं उसकी शैक्षणिक महत्ता को स्पष्ट किया. वहीं झींगा प्राइवेट लिमिटेड, पुणे से आए विशेषज्ञ अजय भगवत ने पाठ्यक्रम डिजाइन ब्लूम टैक्सोनॉमी के सभी डोमेन संज्ञानात्मक, मनोगत एवं भावात्मक डोमेन की प्राप्ति पर प्रभावी मार्गदर्शन प्रदान किया. कार्यशाला में निदेशक—विस्तार एवं आउटरीच सह संकायाध्यक्ष डां. ज्योतिन्द्र पाठक, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. अभिषेक ठाकुर, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी,विभिन्न संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष तथा विश्वविद्यालय के 100 से अधिक प्राध्यापकों ने सक्रिय रुप से भाग लिया. कार्यशाला के दौरान ’आउटकम बेस्ड एजुकेशन के सिद्धांत, उसके कार्यान्वयन, मूल्यांकन, को पीओ मैपिंग तथा शिक्षण–अधिगम प्रक्रिया को परिणाम उन्मुख बनाने पर विशेष बल दिया गया. संदीप विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यह पांच दिवसीय कार्यशाला शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्धन की दिशा में एक प्रभावी और महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel