घोघरडीहा . प्रखंड क्षेत्र की भिड़हर गांव स्थित बाबा भजनेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में शनिवार से पांच दिवसीय महादेव पूजा का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर महादेव पूजा समिति भिड़हर के नेतृत्व में 151 कन्याओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली. कलश यात्रा गाजे-बाजे और हर-हर महादेव के जयकारों के बीच निकाली गई. भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. शोभायात्रा में शामिल कन्याओं ने मैटरस गांव के निकट पवित्र नदी से जल भरकर पूजा स्थल पहुंचकर मंदिर परिसर में विधिवत कलश की स्थापना की. ग्रामीण प्रणय झा ने बताया कि बाबा भजनेश्वर नाथ महादेव का शिवलिंग अत्यंत प्राचीन है और इसके प्रति स्थानीय लोगों की गहरी आस्था है. ग्राम भिड़हर ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों में भी महादेव पूजा को लेकर भक्तिमय माहौल बना हुआ है. पूजा और मेला के दौरान 11 से 15 अक्टूबर 2025 तक बनारस के प्रसिद्ध पंडितों द्वारा प्रतिदिन संध्या काल में शिव पुराण कथा और भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

