11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : ब्राउन शुगर, पिस्टल व गोली के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

राजनगर थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान 90 ग्राम ब्राउन शुगर, एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, पांच कारतूस, तीन बाइक के साथ पांच अपराधी को रामपट्टी से गिरफ्तार किया है.

अपराधी रोहित यादव गुट से भी है गिरफ्तार अपराधी का संबंध

मधुबनी. राजनगर थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान 90 ग्राम ब्राउन शुगर, एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, पांच कारतूस, तीन बाइक के साथ पांच अपराधी को रामपट्टी से गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने दी है. एसपी ने कहा कि विधान सभा चुनाव के लिए जिले में गश्ती अभियान तेज कर दी गयी है. गश्ती के दौरान गिरफ्तार पांचों अपराधी जिला का ही रहने वाला है. पहला गिरफ्तार अपराधी मो. नियाज अहमद उर्फ उजाहा रहिका थाना क्षेत्र के बरहा टोल का रहने वाला है. वहीं दूसरा अपराधी चंदन कुमार राजनगर थाना क्षेत्र के हीरापट्टी व तीसरा अपराधी शिवन राज नगर थाना क्षेत्र के लहेरियासराय, चौथा अपराधी भोला कुमार उर्फ विकास नगर थाना क्षेत्र के बसुआरा एवं पांचवा अपराधी अनिल कुमार सिंह राजनगर थाना क्षेत्र के चकदह का रहने वाला है. एसपी ने कहा कि सभी अपराधी कई मामले में जेल जा चुके हुए हैं. सभी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. गिरफ्तारी के संबंध में एसपी ने कहा कि राजनगर थाने की पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान चार बाइक पर आठ संदिग्ध लोगों को आते दिखा. जिसे गश्ती पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देख सभी भागने लगा. जिसमें से पांच लोगों को गश्ती पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं तीन लोग भागने में सफल रहा. गिरफ्तार व्यक्ति को तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान पकड़ाये युवक के पास से तीन बाइक के साथ एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, 16 हजार 100 रुपये और करीब 90 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है .

गिरफ्तार अपराधी रोहित गुट का निकला

एसपी ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान जानकारी सामने आयी कि सभी जिले का कुख्यात अपराधी है. जो रोहित यादव गुट का है. एसपी ने कहा कि सभी अपराधी कुसमौल गांव में जमीन कब्जा करने जा रहे थे. लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को मिल गई थी. इसके लिए एसडीपीओ सदर टू के नेतृत्व में एसआईटी टीम की गठन कर घेराबंदी कर सभी अपराधी को खदेड़ कर रामपट्टी में गिरफ्तार किया गया है. वहीं एसपी ने कहा कि अन्य सभी फरार अपराधी की पहचान कर ली गई है. शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर ली जायेगी. वहीं एसपी ने कहा कि भूस्वामी की प्राथमिकी पर एक अन्य अभियुक्त मो. सोनू को भी गिरफ्तार किया गया. एसपी ने कहा कि पुलिस कि तत्परता से बड़ी घटना को बचा ली है. इस टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरुस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel