22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : पहले चरण में 11 पंचायतों में सीएम कन्या विवाह मंडप निर्माण की मिली स्वीकृति

जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत प्रथम चरण में 11 पंचायत में विवाह भवन निर्माण की स्वीकृति दी गयी है.

मधुबनी . जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत प्रथम चरण में 11 पंचायत में विवाह भवन निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. इन 11 पंचायत में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत विवाह भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए पंचायत राज विभाग ने पहले किस्त के रूप में प्रति पंचायत 5 लाख रुपये व कुल 55 लाख रुपये का आवंटन स्वीकृत किया है. पंचायती राज विभाग पटना के अपर सचिव नजर हुसैन ने महालेखाकार को लिखे पत्र में कहा है कि स्वीकृत राशि की निकासी वित्तीय वर्ष 2025- 26 में राज्य स्कीम मद के मुख्य शीर्ष ग्राम विकास कार्यक्रमों पर पूंजीगत परिव्यय लघु शीर्ष के तहत मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के मुख्य निर्माण इकाई से किया जाएगा. स्वीकृत राशि की निकासी एवं व्यय विभागीय संकल्प संख्या में निहित अनुदेशों के आलोक में किया जाएगा. स्वीकृत राशि के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी जिला के पंचायती राज पदाधिकारी होंगे. जिला पंचायत राज पदाधिकारी की अनुशंसा पर सीएफएमएस के माध्यम से ग्राम पंचायत के खाते में राशि उपलब्ध कराए जाएंगे. योजना पर व्यय की जाने वाली राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र विहित प्रपत्र में नियमानुसार जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा पंचायती राज विभाग पटना को ससमय उपलब्ध कराया जाएगा. ताकि इसे महालेखाकार पटना कार्यालय में समायोजित करायी जा सके. इस राशि की निकासी के लिए विभाग द्वारा अलग से आवंटन आदेश निर्गत किया जाएगा. निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी द्वारा इस राशि की निकासी जिला कोषागार से कोषागार संहिता 2011 के सुसंगत नियमों के आलोक में की जाएगी. पहले चरण में जिले के खजौली प्रखंड में चतरा गोबरौरा दक्षिण, चंद्रडीह, अंधराठाढ़ी प्रखंड में अंधराठाढ़ी, फुलपरास प्रखंड में महथोर खुर्द, बिस्फी प्रखंड में सदुल्लाहपुर, लौकही प्रखंड में बनगामा दक्षिण, बनगामा उत्तर ,लदनियां प्रखंड में डलोखर, बासोपट्टी प्रखंड में महिनाथपुर, हरलाखी प्रखंड में विशौल एवं लखनौर प्रखंड में गंगापुर पंचायत में मुख्यमंत्री विवाह मंडप योजना के तहत विवाह भवन का निर्माण किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel