बाबूबरही. थाना क्षेत्र की मुरहद्दी बड़की टोल गांव के निकट दीपावली की रात किराना एवं सब्जी की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जल गया. मुरहद्दी बलाटी निवासी सियालाल साहू पीडब्ल्यूडी सड़क किनारे बड़का मिल के निकट किराना एवं सब्जी की दुकान करते हैं. दुकान को अन्य दिनों की तरह सोमवार दीपावली की रात बंद कर घर चले गए. बताया कि घर जाते समय दुकान का मोमबत्ती, अगरबत्ती आदि बुझा गए थे. देर रात आग की लपटे पर सड़क से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी. हल्ला करने पर लोग जुटे तब जाकर अग्निशमन की गाड़ी को फोन किया गया. बताया गया कि दमकमल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक सारा सामान जल चुका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

