घोघरडीहा. थाना क्षेत्र की रत्नसेरा गांव में बिजली चोरी के एक मामले में विभागीय कार्रवाई तेज हो गयी. कनीय अभियंता अभिज्ञान अभिरंजन के लिखित शिकायत पर सुनील मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. निरीक्षण के दौरान अभियंता ने पाया कि सुनील मंडल मीटर को बाईपास कर अवैध तरीके से बिजली की चोरी कर रहा था. मामले की पुष्टि होने पर अभियंता ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. विभाग ने सुनील मंडल पर 29,621 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया है. जिसकी वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

