फुलपरास. थाना क्षेत्र की पकड़िया गांव वार्ड 13 में बिजली पोल को वाहन से तोड़ने पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. कनीय विद्युत अभियंता फुलपरास बालमुकुंद कुमार के प्रतिवेदन पर केस दर्ज किया गया. कनीय अभियंता ने कहा कि शुक्रवार को पकड़िया गांव में हार्वेस्ट गाड़ी ने एलटी पोल तोड़ दिया. मामले में वाहन मालिक नरहिया थाना क्षेत्र के नवटोली निवासी प्रदीप कुमार के विरुद्ध केस दर्ज किया गया. जेइ ने कहा है कि इस घटना से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 15 हजार छह सौ की आर्थिक क्षति हुई है. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

