लखनौर. थाना क्षेत्र में विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए चलायी जा रही छापेमारी से हड़कंप मच गया है. लखनौर पश्चिमी पंचायत के लखनौर वार्ड 5 में मंगलवार को छापेमारी दल ने सघन जांच की. दल में लखनौर के कनीय अभियंता रंजीत कुमार, मधेपुर के सहायक विद्युत अभियंता नीरज कुमार, सूचित आनंद एवं अशोक कुमार महतो शामिल थे. जांच के दौरान गृहस्वामी सुनील कुमार ठाकुर के घर पर मीटर से पूर्व सर्विस तार को छीलकर बाईपास कर अवैध रूप से बिजली से आटा चक्की चलाते पकड़ा गया. साथ ही गैर-आवासीय परिसर में भी विद्युत उपभोग किया जा रहा था. कनीय अभियंता ने बताया कि विद्युत चोरी से विभाग को 2,10,061 की क्षति हुई है. इसके अलावा उपभोक्ता पर पूर्व से 42,229 की बकाया राशि भी है. थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

