हरलाखी. थाना क्षेत्र की सोहपुर गांव में हुई मारपीट मामले में नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमकी दर्ज की गयी है. सोहपुर गांव निवासी प्रकाश यादव का आरोप है कि वह अपने घर मे था, इसी क्रम में अचानक ग्रामीण मिथिलेश यादव, राजेश यादव, रंजीत यादव, प्रदीप यादव, कुलदीप यादव, कृष्णा यादव, चंद्रकला देवी, परम देवी व पलटी देवी सभी एक राय कर आंगन में आया और गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगे. इस दौरान नामजद लोगों ने पत्नी और पुत्री दोनों के साथ मारपीट ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद सभी जख्मियों का इलाज सीएचसी उमगांव में हुआ. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

