झंझारपुर. कृषि विज्ञान केंद्र सुखेत परिसर में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह आदान वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अध्यक्षता केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. एसके गंगवार ने की. केंद्र के पौधा संरक्षण वैज्ञानिक डॉ. राहुल सिंह राजपूत ने खरीफ सीजन में अनुसूचित जनजाति कृषक महिलाओं के लिए धान की उन्नत किस्म को प्रक्षेत्र तक पहुंचे एवं धान की पैदावार बढ़ाने के लिए सही तरीके से फसल प्रबंधन जैसे पोषक तत्व एवं कीट व्याधि प्रबंधन विषयों को जानकारी साझा किया. 25 कृषक महिलाओं का चुनाव ग्राम पठारी प्रखंड अंधराठाढ़ी से इस अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के लिए किया गया. उन्हें धान की राजेंद्र श्वेता किस्म का पौध प्रदान किया गया. कार्यक्रम के आये कृषक महिलाओं को अच्छे तरीके से धान की रोपनी एवं उससे जुड़े प्रबंधन विषयों पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है