झंझारपुर . प्रखंड कृषि कार्यालय के सभागार में किसान गोष्ठी आयोजित हुआ. कार्यक्रम में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह एवं प्रखंड आत्मा के अध्यक्ष माहेश्वर ठाकुर, एफपीओ के निदेशक सुंदर श्याम मिश्र एवं प्रगतिशील महिला कृषक वीणा देवी ने उदघाटन किया. उपस्थित सभी अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया गया. साथ ही बीएओ अरुण सिंह ने किसान और आगत अतिथियों का स्वागत किया. एटीएम निरजा लबली ने जैव आधारित प्राकृतिक खेती और पारंपरिक कृषि पर अपना वृहत दृष्टिकोण साझा की. कार्यक्रम में माहेश्वर ठाकुर ने आधुनिक काल में ड्रोन तकनीकी के महत्व एवं नैनो यूरिया, नैनो डी ए पी के महत्व और मखाना के उन्नत तकनीकी के साथ व्यापारिक महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के महत्व एवं स्वीट कार्न, बेबी कार्न से अधिक लाभ कमाने का उपाय बताया. बीटीएम ओम शंकर श्रीवास्तव ने किसानों को अधिक से अधिक मुनाफा कमाने की खेती के तौर तरीके से अवगत कराया. डॉ. मनोज कुमार ने पशु के रख – रखाव व सामान्य रोग एवं निदान पर विस्तार से चर्चा की. कृषि समन्यवयक विजय कुमार यादव ने अधिक उत्पादन में सहायक तत्व पर विचार रखे. संचालन किसान सालाहकार अजय कुमार दास ने किया. कार्यक्रम में विनोद राय, राधा रमण मंडल, दिनेश रमण, अरविंद कुमार चौधरी, अमित कुमार, शंभु कामत, एकाउंटेंट गीता झा, कौशल कुमार कर्ण, रामो देवी, नीलम देवी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

