मधुबनी.
मार्च महीने के अंतिम दिन मधुबनी के श्रम अधीक्षक आशुतोष झा सेवानिवृत्त हो गये. इस अवसर पर शहर के एक होटल में स्टाफ की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया. यहां स्टाफ ने सेवानिवृत्त श्रम अधीक्षक को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. अध्यक्षता श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार और संचालन गोबिंद कुमार ने की. कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक आशुतोष झा को फूल माला और अंग वस्त्र के साथ ही छाता, गीता, कलम, डायरी आदि देकर सम्मानित किया गया. वहीं, उप श्रमायुक्त राकेश रंजन ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सरकारी कर्मी को एक दिन सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित होता है. उन्होंने श्रम अधीक्षक आशुतोष झा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है. इनके सेवानिवृत्त होने से हम लोगों को इनकी कमी खलेगी. इस दौरान श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि पदाधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है. परंतु कुछ पदाधिकारी ऐसे भी होते हैं जो अपना कार्य की बदौलत छाप छोड़ जाते हैं. जिसे लोग भूल नहीं पाते हैं. सेवानिवृत्त श्रम अधीक्षक आशुतोष झा ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक ऐसा अवसर है, जहां व्यक्ति को बोलने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. क्योंकि मन में मिश्रित भावनाएं उमड़ती है. इस दौरान जीवन के सुखद और दुखद स्मृतियां आंखों के सामने छा जाते हैं. मौके पर पूर्व उप श्रमायुक्त गोविंद कुमार, दरभंगा के श्रम अधीक्षक कौशल किशोर झा,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हितेश कुमार, अनूप कुमार, संतोष कुमार पोद्यार, चंदन गुपता, सिद्धार्थ कुमार, राजेश कुमार सिंह, अभिषंक कुमार, हामिद गफूर, कार्यालय कर्मी सम्राट जीतेंद्र कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, विभा कुमारी, बिक्रम कुमार, दिलीप यादव मौजूद थे..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

