मधुबनी.
आगामी छठ को ध्यान में रखते हुए, पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल की ओर से यात्रियों की सुविधा, संरक्षा व सुचारु आवागमन सुनिश्चित करने के लिए पर्व से पहले व बाद की अवधि के लिए व्यापक कार्ययोजना बनायी है. मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा के निर्देशानुसार सभी विभागों की ओर से भीड़ प्रबंधन के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है.कदम व किए गए कार्य :
प्लेटफॉर्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया की सफाई एवं मरम्मत की गयी है. यात्रियों के सुरक्षित आवागमन के लिए प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया से सभी अनावश्यक सामग्री, मलबा और स्क्रैप हटाए गए हैं. विभिन्न प्लेटफॉर्मों, यात्री पथों और पहुंच मार्गों पर पाए गए गड्ढों को भरकर समतल किया गया है. निर्माण स्थलों पर लाल रिबन और फ्लोरोसेंट बोर्ड की सहायता से उचित सुरक्षा घेराबंदी सुनिश्चित की गई है. प्रतीक्षालयों एवं कमरों की समुचित साफ-सफाई, पर्याप्त पेयजल सुविधा और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. आवश्यकतानुसार पानी की व्यवस्था (वाटर टैंकर) प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में भी की गई है. छठ पर्व के दौरान रेलवे ट्रैक के आसपास स्थित घाटों एवं तालाबों की उचित बाड़बंदी सुनिश्चित की गयी है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए टिकट काउंटरों की उचित मैनिंग, अतिरिक्त पीआरएस एवं यूटीएस काउंटर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. सभी टिकटिंग उपकरण (एटीएमवीएम) कार्यरत स्थिति में हैं. मोबाइल यूटीएस एवं सहायता बूथ : मोबाइल पर यूटीएस की सुविधा और हेल्प बूथों का संचालन सुनिश्चित की गयी है. सभी आरक्षण काउंटरों पर कर्मचारियों की उचित तैनाती की गई है, और तत्काल आरक्षण के दौरान प्रतिपर्ची पर प्रतिहस्ताक्षर के लिए कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे. यात्रियों को सही जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए वाणिज्यिक कर्मचारियों और आरपीएफ की तैनाती के साथ ये काउंटर शुरू किए गए हैं. प्रमुख स्टेशनों और पीआरएस एवं यूटीएस हॉल पर विशेष एवं नियमित ट्रेनों की समय-सारणी प्रदर्शित की गई है. यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए प्लेटफॉर्मों और होल्डिंग एरिया के बीच भीड़ के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं. आवश्यकतानुसार ””””””””जनता मील”””””””” की उपलब्धता एवं सामान्य श्रेण के डिब्बों में खानपान सेवाओं को सुनिश्चित किया गया है. वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में व्हील चेयरों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. सभी प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए अस्थाई सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है. इसके द्वारा पूरे परिसर पर सुरक्षा दृष्टिकोण से निगरानी रखी जाएगी. आरपीएफ नियंत्रण कक्ष को 24×7 मैंड किया गया है, जो राज्य पुलिस, नागरिक प्रशासन और अन्य विभागों के साथ समन्वय में कार्य करेगा. आरपीएफ द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने और मार्गदर्शन देने के लिए मेगा माइक का उपयोग किया जाएगा. स्काउट्स एवं गाइड्स, आरपीएफ और वाणिज्यिक कर्मचारी स्वयंसेवकों के साथ संयुक्त रूप से भीड़ को विनियमित करने, प्लेटफॉर्मों पर कतार बनाने और अनधिकृत व्यक्तियों को रोकने के लिए तैनात किए गए हैं. यात्रियों को लावारिस या संदिग्ध वस्तुओं को न छूने के संबंध में लगातार घोषणाएं की जा रही है. अत्यधिक भीड़भाड़ की स्थिति में मंडलीय नियंत्रण द्वारा हेडक्वार्टर को सूचित कर अधिसूचित ट्रेनों एवं विशेष ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव की व्यवस्था की जाएगी. यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के बर्थिंग प्लेटफॉर्म को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया गया है. आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा स्टाफ की तैनाती पालीवार सुनिश्चित की है. मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा ने कहा कि समस्तीपुर मंडल छठ महापर्व के दौरान यात्रियों को अधिकतम सुविधा और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए सभी कर्मचारियों को सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

