14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रगृह नियंत्रण कक्ष से अनुपस्थित दो कर्मी स्पष्टीकरण

कर्मियों के ड्यूटी से गायब रहने के कारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने स्पष्टीकरण पूछा है.

मधुबनी. कर्मियों के ड्यूटी से गायब रहने के कारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने स्पष्टीकरण पूछा है. जिला विधि व्यवस्था कोषांग द्वारा डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रखंड कार्यालय खजौली के लिपिक रमेश कुमार एवं कार्यालय परिचारी जिला अल्पसंख्यक कोषांग मुजफ्फर अली की प्रतिनियुक्ति क्रमशः मधुबनी एवं झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के पोल्ड मतपत्रों एवं इवीएम की सुरक्षा के लिए की गई है. 22 मई को दिन के 1:40 बजे डीएम के आरके कॉलेज के वज्रगृह नियंत्रण कक्ष के औचक निरीक्षण में दोनों कर्मी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए. डीएम ने कहा है कि इस प्रकार का कृत्य कर्मियों द्वारा न केवल अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना का द्योतक है बल्कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेश की अवहेलना का भी द्योतक है. पीएसआइ अमन कुमार सिंह भी औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए हैं. डीएम ने इस मामले में ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है. साथ ही 22 मई के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें