मधुबनी. आरके कॉलेज अध्ययन केंद्र पर इग्नू में नामांकित स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षा के विभिन्न डिप्लोमा व डिग्री कोर्स में नामांकित छात्र-छात्राओं की दिसंबर 2025 की सत्रांत परीक्षा चल रही है. आरके कॉलेंज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल ने कहा कि इग्नू के दिसंबर 2025 की सत्रांत परीक्षा 14 जनवरी को समाप्त होगी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों से अनुशासन बनाए रखने को कहा. शुक्रवार को हिंदी, पॉलिटिकल साइंस, जूलॉजी, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, उर्दू व बीलीस विषय की परीक्षा हुई. को-ऑर्डिनेटर सह केंद्र अधीक्षक डॉ. शशि भूषण कुमार ने कहा कि परीक्षा कदाचार मुक्त ली जा रही है. परीक्षा हॉल में प्रवेश के दौरान छात्रों को मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी. छात्रों को सिर्फ अपना एडमिट कार्ड व कलम ले जाने की अनुमति दी गई है. कोई भी छात्र परीक्षा हॉल में कदाचार करते पकड़े गए तो उन्हें निष्कासित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

