फुलपरास. अनुमंडल पदाधिकारी अनीश कुमार बीते शनिवार को दोपहर बाद प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक की. इसमें इ -केवाइसी करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसडीओ ने डीलरों से कहा कि लाभुकों से संपर्क स्थापित कर अधिकाधिक लाभुकों का ई-केवाईसी कराने को कहें. कहा कि तेजी से ई-केवाईसी करें ताकि उचित लाभुकों को अनाज से वंचित नही होना पड़े. एसडीओ ने कहा कि अपात्र लाभुकों को चिह्नित करने का भी निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

