मधुबनी. शहर के बुद्धनगर कॉलोनी में बांस-बल्ले के सहारे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इस कारण कॉलोनी के लोग हर वक्त दुर्घटना की आशंका से सहमे रहते हैं. कॉलोनी के सुशील झा, रामदयाल राम, अशोक राम ने कहा कि बिजली विभाग बंच केबल को बिजली के पोल पर लटका दिया. सही तरीके से केबल को मजबूत नहीं करने के कारण केबल नीचे हो गया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर लटके केबल को दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग को फोन पर सूचना दी गयी. लेकिन विभाग ने केबल को जब दुरुस्त नहीं किया तो कॉलोनी के लोगों ने बांस- बल्ले पर केबल को लटका दिया. कॉलोनी के लोगों का कहना है कि दो माह पूर्व केबल में आग लग जाने के कारण अफरातफरी मच गयी थी. विभाग लटके बिजली तार को दुरुस्त करने के लिए त्वरित कार्रवाई नहीं करती है. विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि जिस समय केबल लगाया गया उस समय कोई परेशानी नहीं थी. केबल दुरुस्त करने के लिए विभाग से पोल मिल गया है. दो दिन में नया पोल लगाकर केबल को दुरुस्त कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

