फुलपरास. विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए सामान्य प्रेक्षक ने मंगलवार को सिसवा बरही हाई स्कूल परिसर में स्थित इवीएम स्ट्रॉग सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की कार्य प्रणाली व सुरक्षा बलों की तैनाती की बारीकी से समीक्षा की. सामान्य प्रेक्षक ने इसके साथ ही विभिन्न एसएसटी (स्थैतिक निगरानी दल) पॉइंटों का भी निरीक्षण किया. सिजौलिया व कोनार स्थित मतदान केंद्रों का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पदाधिकारियों को कहा कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. निरीक्षण के दौरान एसडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अनीश कुमार, डीएसपी अमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

