11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ED Raid in Bihar: पूर्व विधायक गुलाब यादव व IAS संजीव हंस के घर ED की रेड, 12 ठिकानों पर छापेमारी

ED Raid in Bihar: केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ पहुंचे ईडी के एक दर्जन अधिकारी गुलाब यादव के घर के कोने-कोने की तलाशी ले रहे हैं. छापेमारी के दौरान सुरक्षाबलों ने गुलाब यादव के घर को घेर लिया. घर में न तो गुलाब यादव हैं और ना ही उनकी पत्नी और बेटी ही मौजूद हैं.

ED Raid in Bihar: मधुबनी. ईडी ने मंगलवार की सुबह-सुबह झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव और आईएएस संजीव हंस के ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है. मधुबनी, पटना समेत ईडी कुल 12 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बिहार में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और सीनियर IAS संजीव हंस के पटना स्थित दो ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, वहीं गुलाब यादव के झंझारपुर स्थित गंगापुर, पटना और पुणे के आवास पर एक साथ ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूर्व विधायक और आईएएस के खिलाफ एक्शन लिया है. पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी अंबिका गुलाब यादव स्थानीय निकाय क्षेत्र से एमएलसी हैं, जबकि उनकी बेटी बिंदु गुलाब यादव जिला परिषद की अध्यक्ष हैं.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे ईडी की टीम झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के लखनौर प्रखंड के गंगापुर स्थित आवास पहुंची और छापेमारी की है. हालांकि इस दौरान घर में परिवार को कोई सदस्य मौजूद नहीं था. झंझारपुर के साथ साथ पूर्व विधायक के पटना और पुणे स्थित आवास पर छापेमारी की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि परिवार के सभी लोग पटना में मौजूद हैं. पैतृक गांव गंगापुर में दो तीन केयर टेकर मौजूद हैं. छापेमारी के दौरान घर के अंदर किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

घर में केवल केयर टेकर

केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ पहुंचे ईडी के एक दर्जन अधिकारी गुलाब यादव के घर के कोने-कोने की तलाशी ले रहे हैं. छापेमारी के दौरान सुरक्षाबलों ने गुलाब यादव के घर को घेर लिया. घर में न तो गुलाब यादव हैं और ना ही उनकी पत्नी और बेटी ही मौजूद हैं. घर में सिर्फ केयर टेकर मौजूद है और उसी की मौजूदगी में ईडी की टीम ने छापेमारी की है. लोकसभा चुनाव 2024 में वीआईपी ने गुलाब यादव को झंझारपुर से टिकट देने का एलान किया था, लेकिन एन वक्त पर गुलाब यादव से टिकट छीन गया था. जिसके बाद गुलाब यादव ने मायावती की पार्टी बसपा से टिकट हासिल कर लोकसभा का चुनाव लड़ा हालांकि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel