मधुबनी.
जिले में रविवार की दोपहर में हुई बूंदाबांदी व छाए बादल से लोगों को गर्मी से राहत मिली. ग्रामीण कृषि मौसम डॉ. राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी 9 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48-72 घंटों में उत्तर बिहार के जिले में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही कहीं-कहीं गरज के साथ ठनका गिरने की संभावना है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. न्यूनतम तापमान तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. पिछले एक माह से जिले में अपेक्षित बारिश नहीं हुई है. इसकी वजह से किसान निराश हैं. रविवार को हुई बूंदा-बांदी से किसानों को अपेक्षित फायदा नहीं हुआ है. बारिश नहीं होने से किसान भी चिंतित हैं कि कहीं मानसून दगा न दे जाए. वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में 48 72 घंटों में मध्यम वर्षा होने का संकेत दिया है. रविवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. साफेक्ष आद्रता 84 प्रतिशत दर्ज किया गया. इस बीच 13.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है.बारिश के हैं आसार
ग्रामीण कृषि मौसम सेवा पूसा के नोडल पदाधिकारी डॉ. ए सत्तार के अनुसार 9-14 अगस्त की अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में मध्यम वर्षा होने की संभावना है. स्थानीय स्तर पर कही-कही हल्की वर्षा हो सकती है.मौसम में बदलाव से लोग हो रहे बीमार
कभी हल्की बारिश और उसके बाद उमस भरी गर्मी के कारण लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं. बदलते मौसम में थोड़ी सी भी चूक लोगों को परेशान कर रही है. सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में वायरल बुखार सर्वाधिक परेशानी का सबब बना हुआ है. वायरल बुखार की चपेट में आने से कम से कम तीन दिनों तक मरीज को परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि इस समय लोगों के बीमार होने पर बुखार के अलावे कमजोरी, सिर दर्द की सर्वाधिक शिकायतें होती है. खासकर अभी लोग बीमार पड़ने पर काफी कमजोर हो जाते हैं.
वायरल बुखार होने से दूसरे व्यक्तियों की बीमार होने की संभावना
सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार ने कहा कि परिवार में एक व्यक्ति के बीमार होने के बाद वायरल बुखार दूसरे लोगों को भी अपनी चपेट में ले लेता है. ऐसे में लोगों को और भी विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है. खांसी आदि के बाद वायरस के संक्रमण होने की संभावना रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

