22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 48 चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित

डीएम आनंद शर्मा के निर्देश पर सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने व लगातार बढ़ रहे यातायात उल्लंघन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

मधुबनी. डीएम आनंद शर्मा के निर्देश पर सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने व लगातार बढ़ रहे यातायात उल्लंघन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य जिले में सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम करना, यातायात व्यवस्था को सुचारू रखना व आमजन के मध्य नियमों के प्रति जागरूक करना है. जिला परिवहन पदाधिकारी राम बाबू ने कहा कि विशेष जांच अभियान के दौरान प्राप्त रिपोर्टों एवं जांच में यह पाया गया कि कई चालक ओवर स्पीड से वाहन चला रहे थे. ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन कर रहे थे. नशे में वाहन चला रहे थे व विपरीत दिशा में गाड़ी चलाने जैसी गंभीर व जोखिमपूर्ण गतिविधि कर रहे थे. . ऐसे सभी मामलों पर कड़ी कार्रवाई की है. मामले में 48 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को मोटरयान अधिनियम 1989 व संशोधित 2019 की धारा 19 के तहत तीन माह के लिए निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. यातायात नियमों का उल्लंघन जीवन के साथ खिलवाड़ है. ऐसे कृत्यों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने परिवहन विभाग एवं पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया है कि इस अभियान को लगातार जारी रखा जाए. नियम तोड़ने वाले किसी भी चालक को किसी तरह की रियायत नहीं दी जाए. जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि यदि कोई चालक एक ही अपराध में दोबारा या बार-बार पकड़ा जाता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी. चालक अनुज्ञप्ति को स्थायी रूप से रद्द करने की प्रक्रिया भी की जाएगी. उन्होंने चालकों से अपील कर कहा कि यातायात नियमों का पालन करें. ट्रैफिक सिग्नल, स्पीड लिमिट एवं लेन अनुशासन को गंभीरता से लें. स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें. जिले में सड़क सुरक्षा के लिए जीरो-टॉलरेंस की नीति अपनायी गयी है. इस कार्रवाई का उद्देश्य चालकों को चेतावनी देना व नियमों के प्रति अधिक जिम्मेदार बनाना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से मुक्त व सुरक्षित हो सके. जिन लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित हुआ है, उनमें देवेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, श्याम कुमार, बिपिन बिहारी शर्मा, सुभाष कुमार, कुंवर लाल साहू, ललन कुमार कामत, पवन चौपाल, शिव नाथ गुप्ता, अभिनव आनंद, आनंद कुमार, प्रथम अग्रवाल, चंद्रमणि कुमार, इंद्रजीत कुमार राम, शंकर यादव, मुन्ना साह, सतेंद्र कुमार कामत, जितेंद्र कुमार मिश्रा, मनीष मिश्रा, मोआजुल हक, कमलेश कुमार, गौरव आचार्य, सुनील कुमार यादव, राजाराम पासवान, पप्पू कुमार यादव, प्रकाश यादव, सुरेश कुमार राय सहित अन्य लोगों को यातायात नियमों का उल्लंघन, ओवर स्पीड, नशे की हालत में वाहन चलाने, वाहन चलाते हुए मोबाइल का उपयोग करने आदि कारण से ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित किया गया है. लगातार तीन बार वाहन उल्लंघन करते पकड़े जाने पर स्थायी रूप से ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel