खजौली. खजौली-राजनगर मुख्य मार्ग स्थित ठाहर गांव के बटुक भैरव स्थान के निकट बना रेनकट स्थानीय लोगों के लिए जानलेवा हो गया है. इस मार्ग से प्रतिदिन दो पहिया से लेकर भारी वाहनों तक का आवागमन होता है, लेकिन सड़क पर बने रेनकट की वजह से अक्सर वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित इस सड़क का वर्षों से समुचित देखरेख नहीं की गई है. मरम्मत के नाम पर विभागीय खानापूरी के कारण सड़क जगह-जगह टूट गया है. खजौली रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन लगने वाले बालू, गिट्टी और सीमेंट रैक से भारी वाहनों का आवाजाही से स्थिति और भी भयावह हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दस दिनों से कनीय अभियंता, एसडीओ और संवेदक को कई बार दूरभाष के माध्यम से शिकायत की. लेकिन विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. स्थिति यह है कि जहां रेनकट बना है, उसके ठीक बगल में बिजली का ट्रांसफॉर्मर भी लगा हुआ है. कनीय अभियंता धनंजय प्रसाद ने बताया कि मामले की सूचना मिल चुकी है. संवेदक को मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है. कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, सहायक अभियंता विभूति आनंद ने कहा कि जांच कराते हुए सड़क को शीघ्र ही दुरुस्त किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

