मधुबनी. केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित चालक सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को सदर अनुमंडल के 17 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में हुई. परीक्षा एकल पाली में आयोजित की गयी, जो 12 से 2 बजे दिन तक चली. केंद्रों पर अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक पहुंचने का समय पूर्व से निर्धारित था. सदर एसडीओ चंदन कुमार झा व डीएसपी सदर अमित कुमार ने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन का जायजा लिया. एसडीओ सदर ने कहा कि परीक्षा परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न हुई. डीएसपी सदर ने कहा कि कुछ अभ्यर्थियों को केंद्रों पर निर्धारित समय के बाद पर पहुंचने के कारण परीक्षा से वंचित होना पड़ा. प्रतियोगिता परीक्षा में सदर अनुमंडल के 17 परीक्षा केंद्रों पर 10865 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. जिसमें से 7743 परीक्षार्थी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुए. 3122 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

