मधुबनी. जिप सदस्य सह राजद महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रेणु यादव ने कलुआही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न महादलित दलित बस्ती में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी. सर्वप्रथम उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित की. साथ ही उन्होंने बाबा साहब के विचारों से महिलाओं को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब संविधान में हमलोगों के लिए जो अधिकार दिये, उससे आज भी हम वंचित हैं. उन्होंने कहा कि पिछड़े समाज के लोगों के उत्थान में बाबा साहब की भूमिका अहम है. आजादी के वर्षों बीत जाने के बाद भी दलित महादलित बस्ती की महिलाएं बाबा साहब के संघर्ष से परिचित नहीं है. उन्होंने दबे कुचले समाज को शिक्षित करने, सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति दिलाने व समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए आजीवन संघर्ष किया. उनका संघर्ष से भरा जीवन हम लोगों के लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा कि हम बाबा साहब के संघर्ष से सभी महिलाओं को अवगत कराउंगी. जो अधिकार उन्हें मिलना चाहिए उसे दिलाने के लिए संघर्ष करूंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

