फुलपरास . विधानसभा चुनाव के लिए डीएम आनंद शर्मा एवं एसपी योगेद्र कुमार ने शनिवार को 39 फुलपरास एवं 40 लौकहा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारीयों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. डीएम ने फुलपरास विधानसभा के मध्य विद्यालय कोनार, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सिजौलिया, घोघरडीहा प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय घोघरडीहा, श्रीकृष्ण यादव प्लस टू उच्च विद्यालय बरही फुलपरास के मतदान केंद्र सहित अन्य मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केंद्र निरीक्षण के दौरान भवन, चहारदीवारी, शौचालय, सफाई, पेयजल, क्षतिग्रस्त भवन का मरम्मत सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय प्रधान शिक्षक व वरीय अधिकारियों को समय से कर लेने का निर्देश दिए. अधिकारी द्वारा डिस्पैच सेंटर को लेकर प्लस टू श्रीकृष्ण यादव उच्च विद्यालय फुलपरास का भी निरीक्षण किए. निरीक्षण करने के क्रम में एसडीएम अनीश कुमार, बीडीओ अतुल कुमार सिंह, लौकही बीडीओ धीरेद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा, थानाध्यक्ष सह पुनि विक्रम आचार्य, थानाध्यक्ष शुभम कुमार, बीईओ अनिल कुमार सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

