10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : डीएम ने आधुनिक बस स्टैंड व ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के लिए किया स्थल निरीक्षण

जिला मुख्यालय में प्रस्तावित आधुनिक बस स्टैंड निर्माण के लिए स्थल एवं नवनिर्मित ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का डीएम आनंद शर्मा ने बुधवार को स्थल निरीक्षण किया.

मधुबनी. जिला मुख्यालय में प्रस्तावित आधुनिक बस स्टैंड निर्माण के लिए स्थल एवं नवनिर्मित ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का डीएम आनंद शर्मा ने बुधवार को स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने परियोजना की प्रगति, तकनीकी पहलुओं एवं निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. आधुनिक बस स्टैंड के स्थल निरीक्षण के दौरान उपस्थित परियोजना निदेशक द्वारा जानकारी दी गई कि योजना से संबंधित डिजाइन का एनआईटी पटना द्वारा वेटिंग कराए जाने के बाद उसे मुख्यालय में स्वीकृति के लिए समर्पित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सक्षम प्राधिकार से स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य को शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा. इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यालय के साथ निरंतर समन्वय स्थापित कर शीघ्र स्वीकृति सुनिश्चित की जाए. ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की अनावश्यक देरी न हो. उन्होंने कहा कि कार्य प्रारंभ होने के बाद उसे तेजी, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराना प्राथमिकता होनी चाहिए. जिलाधिकारी ने कहा कि आधुनिक बस स्टैंड निर्माण से न केवल यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी, बल्कि नगर के सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन को भी मजबूती मिलेगी. इसके बाद जिलाधिकारी ने नवनिर्मित ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रैक की संरचना, सुरक्षा मानकों एवं संचालन व्यवस्था का जायजा लिया. उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नितेश कुमार पाठक, परियोजना निदेशक, उप-परियोजना निदेशक, संवेदक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय के साथ कार्य कर योजनाओं को समय पर पूर्ण कराएं, ताकि आम नागरिकों को शीघ्र ही इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel