22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : डीएम ने कोसी दियारा के भरगामा गांव का किया निरीक्षण

डीएम आनंद शर्मा ने बुधवार को मधेपुर प्रखंड के कोसी दियारा इलाके का निरीक्षण किया.

मधेपुर. डीएम आनंद शर्मा ने बुधवार को मधेपुर प्रखंड के कोसी दियारा इलाके का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम भरगमा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने कोसी नदी के मन्नान घाट का जायजा लेकर लोगों के आवागमन की असुविधा को देखते हुए संवेदक को पानी निकासी होते ही घाट पर आवागमन सुचारू करने का आदेश दिया. इस दौरान गांव के लोगों ने विद्यालय की लचर व्यवस्था से जिलाधिकारी को अवगत कराया. लोगों ने विद्यालय में कमरे व शिक्षकों की कमी एवं विद्यालय में शिक्षकों की हाजिरी लगाकर अनुपस्थित होने सहित कई अन्य समस्याओं से अवगत कराया. डीएम ने वहां उपस्थित पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को स्कूल की बाउंड्री वाल करने का निर्देश दिया. मधेपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्कूल में शिक्षकों की स्थिति के बारे में जायजा लेने का आदेश दिया. डीएम ने भरगामा पंचायत के सभी 13 वार्ड में नल जल योजना के बारे में भी जानकारी ली. जिसमें से अधिकांश वार्ड में नल जल योजना पूरी तरह फ्लॉप बताया गया. डीएम ने पीएचईडी विभाग के अधिकारी को नल जल योजना से पानी शीघ्र लोगों तक पहुंचाने का आदेश दिया. विभाग के अधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर सभी घरों में नल जल का पानी पहुंचाने का भरोसा जिला अधिकारी को दिया. जिला पदाधिकारी अपने टीम के साथ रेहुआ संग्राम गांव पहुंचे. जहां उन्होंने गांव के उत्क्रमित उच्य विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय की लचर व्यवस्था देख नाराजगी प्रकट की. जिला पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को जमकर फटकार लगायी और वहीं एक वर्ग में अंग्रेजी पढ़ा रही शिक्षिका एवं बच्चों को पढ़ाने वाली शिक्षिका की जमकर तारीफ की. मौके पर उनके साथ झंझारपुर के एस डी ओ गौरव कुमार, बीडीओ विशाल आनंद, सीओ नीतीश कुमार सहित विभिन्न विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel