घोघरडीहा . आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी का जायजा लेने के उद्देश्य से शनिवार को जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने घोघरडीहा प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 200, 201, 202 एवं 203 का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक राजकपूर कुशवाहा एवं थानाध्यक्ष शुभम कुमार भी उपस्थित रहे. डीएम ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, बिजली-पानी की सुविधा, बैरिकेडिंग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएं ताकि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. डीएम और एसपी ने क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान जारी रखने का निर्देश दिया. ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछित घटना या विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो. अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

