मधुबनी. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने जिले के तीन प्रमुख कोषांगों का निरीक्षण किया. डीएम ने सामग्री कोषांग, परिवहन कोषांग एवं ईवीएम कोषांग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों से निर्वाचन से जुड़ी तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया. उन्होंने सामग्री के सुरक्षित भंडारण, वितरण व्यवस्था, वाहनों के समुचित आवंटन और नियंत्रण, इवीएम के सुरक्षा मानकों और लॉजिस्टिक प्रबंधन को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी कोषांग अपनी तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूरा करें और प्रत्येक कर्मी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं, ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारु, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न हो सके. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता मुकेश रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर, विभिन्न कोषांगों के प्रभारी अधिकारी, कर्मी एवं जिला प्रशासन के अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

