सकरी. प्रखंड कृषि कार्यालय पंडौल के सभागार में विश्व मृदा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी स्मृति भारद्वाज ने किया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी स्मृति भारद्वाज ने रासायनिक उर्वरक के कम उपयोग एवं जैविक उत्पाद के उपयोग को बढ़ावा देने की जानकारी दी. उन्होंने कार्यक्रम में किसानों को जमीन के मिट्टी जांच कर सही पैदावार खेत में उगाने की सलाह दी. कार्यक्रम में श्रीपुर हाटी उत्तरी व भगवतीपुर पंचायत के दर्जनों किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. कार्यक्रम में नोडल कृषि समन्वयक सफकत आजम रब्बानी, कृषि समन्वयक मनोज कुमार, एटीएम वीणा कुमारी, किसान सलाहकार संजय कुमार सिंह, विनय कुमार चौधरी, मिथिलेश कुमार सिंह, समीर कुमार, वरुण कुमार लाल पास, लेखापाल रामसेवक यादव, कार्यपालक सहायक चंदन कुमार सहित संबंधित पंचायत के दर्जनों किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

