मधुबनी. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से शनिवार को जिले के जरूरतमंद व असहाय व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया गया. भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन की यह पहल राहतकारी सिद्ध हो रही है. कार्यक्रम के दौरान पात्र लाभुकों को कंबल उपलब्ध कराए गए. जिला प्रशासन का यह प्रयास राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस अवसर पर सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग नितेश कुमार पाठक, कार्यालय सहायक भारत कुमार सहित कोषांग के कई कर्मी उपस्थित थे. उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया. जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि आगे भी जरूरतमंदों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए ऐसे कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

